Wednesday, July 28, 2010

चीन में फैक्टरी में विस्फोट, 12 मरे

बीजिंग, 28 जुलाई
पूर्वी चीन की एक प्लास्टिक और रसायन फैक्टरी में गैस पाइपलाइन से गैस का रिसाव होने के बाद हुए जोरदार धमाके में कम से कम 12 लोगों की मृत्यु हो गई और 300 अन्य लोग घायल हो गए। जियांगसू प्रांत की राजधानी नानजिंग शहर में लगी आग ने फैक्टरी को मलबे में तब्दील कर दिया और आस-पास के भवनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
घायलों को जिन स्थानीय अस्पतालों में पहुंचाया गया वहां रक्त की कमी हो गई और अधिकारियों ने लोगों से रक्तदान करने की अपील की। सरकारी टेलीविजन ने बताया कि 12 लोगों की मृत्यु हुई। इससे पहले, सरकारी शिन्हुआ संवाद समिति ने मरने वालों की संख्या छह बताई थी। बेकार प्लास्टिक और रसायन की फैक्टरी में सुबह दस बजकर 10 मिनट पर हुआ यह धमाका इतना जोरदार था कि 300 मीटर की दूरी तक के मकानों की खिड़कियां और दरवाजों के परखच्चे उड़ गए। विस्फोट की आवाज सुनकर लोग अपने घरों से भाग निकले।
स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें भूकंप के झटके की तरह महसूस हुआ और जोरदार आवाज सुनाई पड़ी। अनेक लोग भूकंप आने की बात समझकर अपने घरों से बाहर निकल आए ।

No comments:

Post a Comment