Tuesday, July 27, 2010

6 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर ट्रक आपरेटर

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आह्वान पर 62 लाख ट्रक सड़कों से होंगे नदारद
नई दिल्ली, 27 जुलाई
वर्तमान टोल नीति के विरोध तथा टोल कर की दरों में कमी की मांग को लेकर ट्रक आपरेटरों ने आगामी छह अगस्त से हड़ताल पर जाने की धमकी दी है। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) ने कहा कि ६ अगस्त से करीब 62 लाख ट्रक सड़कों से हट जाएंगे। जिससे देशभर में माल का आवागमन ठप हो जाएगा। एआईएमटीसी ने कहा कि 'गलतÓ टोल नीति से उन्हें रोजाना 5,000 करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है।
एआईएमटीसी के अध्यक्ष जी आर षणमुगप्पा ने यहां संवाददाताओं से कहा,'एआईएमटीसी की प्रबंधन समिति को यह कड़ा कदम इसलिए उठाने पर मजबूर होना पड़ रहा है, क्योंकि सरकार बार-बार मांग किए जाने के बावजून टोल संग्रहण को तर्कसंगत बनाने में विफल रही है।Ó
एआईएमटीसी टोल शुल्क तथा डीजल कीमतों को तर्कसंगत बनाने तथा टायरों पर डंपिंग रोधी शुल्क हटाने की मांग कर रही है।
षणमुगप्पा ने कहा कि हमने अपने फैसले के बारे में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को अवगत करा दिया था, पर इसके बावजूद सरकार इस मसले को सुलझाने में असफल रही है।

No comments:

Post a Comment