Monday, July 26, 2010

पूर्वी दिल्ली में घरेलू नौकर ने आत्महत्या की

नई दिल्ली, 25 जुलाई
पूर्वी दिल्ली में एक घरेलू नौकर ने अपनी खराब माली हालत और गुलामी जैसी जिंदगी से परेशान होकर सोमवार को अपने मालिक के घर में आत्महत्या कर ली। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार घरेलू नौकर विपिन (25) का शव यहां न्यू अशोक नगर में अपने मालिक चंदन सिंह के घर पर लटका हुआ मिला। इस घर में नहीं रहने वाले सिंह आज सुबह यह देखने आए थे कि सब कुछ ठीकठाक है या नहीं, तब उन्हें उसकी लाश मिली।
सिंह तुरंत विपिन को नजदीक के अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
विपिन की महज दो महीने पहले ही शादी हुई थी। उसकी पत्नी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में उसके पैतृक गांव में है।
अधिकारी के अनुसार विपिन ने हाल ही सिंह से 15000 रुपए उधार लिए थे लेकिन उसके परिवार वाले उससे और पैसे की मांग कर रहे थे। राजधानी क्षेत्र में लाखों की तादात में घरेलू मजदूर काम कर रहे हैं लेकिन उनकी सामाजिक सुरक्षा के लिए सरकार ने कोई इंतजाम नहीं किया है। कई जगह तो स्थिति इतनी बुरी है कि इनके साथ गुलामों जैसा व्यवहार किया जाता है। ज्यादातर घरेलू नौकर नाबालिग और लड़कियां होती हैं। बाल श्रम पर प्रतिबंध लगने के बावजूद इनकी तादात काफी ज्यादा है।

No comments:

Post a Comment