Tuesday, July 27, 2010

दिल्ली में 8 मजदूरों को कुचलने वाला मेडिकल का छात्र गिरफ्तार

चार मजदूरों की मौत, चार गंभीर
ठेकेदार की चूक सामने आई, सड़क पर लगा रखा था कारपेंटर मजदूरों को

नई दिल्ली, 27 जुलाई
दक्षिण दिल्ली में अपनी तेज गति वाली कार से आठ मजदूरों को कुचलने वाले मेडिकल के एक छात्र को मंगलवार को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह देश छोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था। इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई है।
राजस्थान के अलवर जिला निवासी शाहिद को यहां हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया। वह यूक्रेन से एमबीबीएस कर रहा है।
शाहिद द्वारा कथित रूप से चलाई जा रही होंडा सिटी कार ने २६ जुलाई को तड़के सफदरजंग फ्लाईओवर के पास आठ मजदूरों को रौंद दिया था। इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई है जबकि एक महिला सहित चार अन्य मजदूर घायल हो गए। यह लोग सड़क की मरम्मत का कार्य कर रहे थे।
शाहिद दुर्घटना के बाद घटनास्थल से फरार हो गया। यह शक जताया गया है कि उसने शराब पी रखी थी।
पुलिस ने बताया कि वह अपने दो दोस्तों शाहजाद :18: और आलम खान:23: के साथ महरौली के अउला गांव स्थित आलम के घर में पार्टी में शामिल होने के बाद लौट रहा था, तभी रात के दो बजे यह हादसा हुआ। पता चला है कि उन्होंने १२ बोतल बीयर पी रखी थी और शाहिद एक महीने की छुट्टी पर भारत आया था। लेकिन दुर्घटना होने के मंगलवार को देश छोड़कर भागने की योजना बना ली।

No comments:

Post a Comment