Wednesday, July 28, 2010

इराक जाने वाले मजदूरों से प्रतिबंध हटा सकता है नेपाल

काठमांडो 28 जुलाई

नेपाल सरकार काम की तलाश में इराक जाने वाले मजदूरों से संभवत: प्रतिबंध हटा लेगी। नेपाली विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि विदेश सचिव मदन कुमार भटराई ने तत्काल प्रतिबंध हटाने की सिफारिश की है लेकिन इसके लिए श्रम मंत्रालय से हरी झंडी मिलने का इंतजार किया जा रहा है।
सूत्रों ने बताया कि श्रम मंत्रालय संभवत: एक-दो दिन में प्रतिबंध हटा लेगा। वर्तमान में इराक में 40 हजार से अधिक नेपाली मजदूर अवैध माध्यमों के जरिए काम कर रहे हैं।
मंत्रालय के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि इराक में इस समय नेपाल का राजनयिक मिशन नहीं है ्र इसलिए विदेश मंत्रालय पाकिस्तान स्थित अपने दूतावास के जरिए मजदूरों की समस्याओं से संबंधित मुद्दों को देखेगा।
बगदाद में एक आतंकी समूह द्वारा 12 नेपाली मजदूरों की हत्या कर दिए जाने के बाद अगस्त 2006 में नेपाल सरकार ने मजदूरों के इराक जाने पर रोक लगा दी थी। उल्लेखनीय है कि इराक में मजदूरों के मारे जाने के बाद नेपाल में दंगे भड़क उठे थे।

No comments:

Post a Comment