Sunday, July 25, 2010

बाल्को चिमनी हादसा, सीइओ को नोटिस

23 दिसंबर 2010 की शाम निर्माणाधीन चिमनी के गिरने से 40 मजदूरों की हुई थी मृत्यु
कोरबा, 23 जुलाई

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में अदालत ने बाल्को चिमनी हादसा मामले में बाल्को के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
कोरबा के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय ने आज बाल्को के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी गुंजन गुप्ता को नोटिस जारी कर 31 जुलाई तक इस मामले में अपना जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा है।
जिला मुख्यालय स्थित अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय में आज बाल्को हादसा मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने गुप्ता को इस महीने की 31 तारीख तक जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा।
कोरबा जिले के बाल्को क्षेत्र में पिछले साल 23 सितंबर की शाम निर्माणाधीन विद्युत संयंत्र की चिमनी गिरने से इसमें दबकर 40 लोगों की मौत हो गई थी।
हादसे के बाद पुलिस ने इस मामले में बाल्को के उपाध्यक्ष विरल मेहता और चिमनी निर्माण करने वाली चीनी कंपनी के अधिकारियों समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया था। अभी सभी अधिकारी जमानत पर रिहा हो गए हैं।
इधर राज्य शासन ने इस मामले की न्यायायिक जांच भी शुरू कर दी है तथा जांच के लिए एक सदस्ईय आयोग का गठन किया गया है। मामले की न्यायायिक जांच जारी है।

No comments:

Post a Comment