Wednesday, July 28, 2010

मजदूरों के साथ बलवा करने वाले छह पुलिस कर्मी गिरफ्तार

डीबी पावर प्लांट में ग्रामीणों और मजदूरों के साथ की थी मारपीट
रायगढ़ 28 जुलाई

छत्तीसगढ के जांजगीर चांपा जिले में डीबी पावर प्लांट के छह सुरक्षा कर्मियों को पुलिस ने ग्रामीणों एंव मजदूरों के साथ बलवा और मारपीट करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि डी बी पावर प्लांट के इन सभी छह सुरक्षा कर्मियों को 5-5 हजार रूपए की जमानत पर कल शाम डभरा थाने से रिहा कर दिया गया। डभरा पुलिस ने अवधराम महिलाने की रिपोर्ट पर पृथ्वीराज सिहं सहित छह सुरक्षा कर्मियों के विरूद्ध मामला दर्ज किया था। इन सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों पर दर्ज प्राथगिकी में आरोप है कि 5 जुलाई को बारादर निर्माणाधीन 1200 मेगावाट के डीबी पावर प्लांट में भूमि अधिग्रहण का मुआवजा और नौकरी की मांग कर रहे ग्रामीणों के साथ मारपीट की। इसमें बारह ग्रामीणों को चोटे आई।
पुलिस ने डीबी पावर प्लांट के महाप्रबन्धक राजीव गुप्ता की रिपोर्ट पर 5 जुलाई को 178 ग्रामीणों एंव मजदूरों के विरूद्ध तोड़ फोड़ और लूट-पाट का गैरजमानती मामला दर्ज किया।

No comments:

Post a Comment