Wednesday, March 30, 2011

खदान में दबे 45 मजदूर
इस्लामाबाद. 21 मार्च को पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में ध्वस्त हुई कोयला खदान में 45 की मौत हो गई है। खदान में अब किसी के जीवित बचे होने की संभावना नहीं है। मिथेन गैस भर जाने के कारण खदान में कई विस्फोट हुए थे। बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा से करीब 30 किमी दूर सोरांग में, सरकारी पाकिस्तान खनिज विकास निगम (पीएमडीसी) की खदान रविवार को विस्फोट के बाद ध्वस्त हो गई थी। बलूचिस्तान के कृषि मंत्री असलम बिजेंजो ने प्रांतीय सभा में बताया कि 45 मजदूरों की मौत की पुष्टि हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि यदि कोई मजदूर जीवित पाया गया तो यह चमत्कार ही होगा। खदान में गैस निकलने की समुचित व्यवस्था न होने की वजह से वहां मिथेन गैस भर गई थी। इसके कारण वहां विस्फोट हुए और फि र रविवार सुबह खदान ध्वस्त हो गई। बचाव कार्य में लगे आपात दल के सदस्यों को भी गैस की वजह से चक्क र आने लगे। इस वजह से थोड़ी देर के लिए बचाव कार्य रोकना भी पड़ा था। अधिकारियों ने बताया कि जांच की जा रही है कि खुदाई रोकने के लिए जारी की गई चेतावनी पर ध्यान क्यों नहीं दिया गया। बलूचिस्तान के खान मंत्री रहमान मेंगाल के मुताबिक, प्रांतीय सरकार ने पाकिस्तान खनिज विकास निगम से खतरनाक माहौल और सुरक्षा उपायों के अभाव में खदान बंद कर देने के लिए कहा था।

No comments:

Post a Comment