Wednesday, March 30, 2011

जनरल मोटर्स

जनरल मोटर्स के मजदूर हड़ताल पर


गौरतलब है कि जनरल मोटर्स के हलोल प्‍लांट में कुल 1600 लोग काम करते हैं जिसमें मजदूरों की संख्‍या लगभग 1000 है जिनमे से 700 मजदूर हड़ताल पर है। मजदूरों का आरोप है कि उनपर काम का जिम्‍मा बहुत ज्‍यादा है और कंपनी उन्‍हे सुबिधा मुहैया नहीं कराती है। मजदूरों का कहना है कि कंपनी ने पीएफ एक्‍ट, ग्रेच्‍युटी मानकों और स्‍वास्‍थय कानूनों का उलंघन किया है और इसके चलते वह स्‍वास्‍थय से जुडे समस्‍याओं का सामना कर रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने इस हड़ताल को गैरकानूनी बताया है। जनरल मोटर्स के अधिकारियों का कहना है कि यह हड़ताल पूर्व में हुए कंपनी और कर्मचारियों के बीच हुए समझौते का उल्‍लंघन हैजब कार्मचारियों ने कामकाज ठप कर दिया था। कंपनी के मुताबिक सभी तरह के नियमों का पालन किया जा रहा है। कर्मचारियों का आरोप है कि स्वास्थ्य मसले पर आवाज बुलंद करने वाले उनके कुछ सहकमिर्यों का हरियाणा, गुड़गांव और आंध्र प्रदेश के डीलर और सब-डीलर आउटलेट में ट्रांसफर कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment