अमृतसर, ३१ मई -मुनाफे की हवश ने मजदूरों पर सोमवार को अमृतसर में एक बार फिर कहर ढाहा है। एक फैक्ट्री की छत भरभराकर गिर गई और उसमें कई मजदूर दब गए। एक मजदूर का शव निकाल लिया गया है जबकि कई उसी में घंटों दबे रहे। छत ढहते ही मौके से फैक्ट्री मालिक फरार हो गया। घंटों बाद पुलिस ने राहत व बचाव शुरू किया लेकिन तबतक एक मजदूर की जान जा चुकी थी। घटिया सामग्री और सुरक्षा के मानकों का घोर उल्लंघन आए दिन मजदूरों की जान लील रहे हैं लेकिन मालिकों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
सुरक्षा मानकों की अनदेखी मुनाफे की हवश से उपजा हुआ जानबूझकर किया गया अपराध है। मालिकान अपने मुनाफे को अधिक से अधिक बढ़ाने के लिए मजदूरी में कटौती करके भी नहीं मानने वाले इसीलिए आए दिन देश भर में निर्माण कार्यों में लगे मजदूर अपनी जान गंवा रहे हैं।
दुखद!
ReplyDelete