Monday, August 9, 2010

अमेरिका में बेरोजगारी की दर जुलाई में 9.5 प्रतिशत रही

वाशिंगटन, 6 अगस्त
नौकरी करने वाले अमेरिकी नागरिकों की संख्या जुलाई में।,31,000 तक घट गई। इसका कारण सरकार द्वारा जनगणना के लिए अनुबंध के तहत रोजगार पर रखे गए लोगों को हटाना है। लेकिन इससे बेरोजगारी की दर पूर्व के 9. 5 प्रतिशत पर स्थिर रही।
निजी क्षेत्र में रोजगार पिछले महीने मात्र 71,000 बढ़ा जो उम्मीद से कम है।
श्रम विभाग ने एक बयान में आज कहा है कि गैर कृषि कार्य वाले रोजगार जुलाई में।,31,000 घटा तथा बेरोजगारी की दर 9.5 प्रतिशत बनी रही। ताजा आंकड़ों के अनुसार सरकारी रोजगार जुलाई में घट गया क्योंकि जनगणना के लिए काम पर रखे गए।,43,000 अस्थाई कर्मचारियों ने अपने काम को पूरा कर लिया। दूसरी ओर निजी क्षेत्र का रोजगार पिछले महीने लगभग 90,000 की संख्या में बढऩे की उम्मीद थी।

No comments:

Post a Comment