Wednesday, June 23, 2010

इंजीनियरिंग क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए वेतन बोर्ड की मांग

नई दिल्ली, बुधवार, 23 जून
इंजीनियरिंग क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए वेतन बोर्ड बनाने तथा ठेके वाले कर्मियों को समान काम के लिए समान वेतन देने की मांग की गई है। यहां हुई उद्योग की बैठक में यह मांग रखी गई। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि श्रमिक संगठनों तथा अन्य औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को हुई एक बैठक के दौरान इंजीनियरिंग क्षेत्र के लिए वेतन बोर्ड की जरूरत पर बल दिया।
श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री हरीश रावत की अध्यक्षता में हुई औद्योगिक त्रिपक्षीय समिति की बैठक में कार्यस्थल पर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य मापदंडों को भी कड़ाई से लागू करने की मांग की गई। अधिकारी ने बताया कि बैठक में वेतन को तर्कसंगत बनाने तथा श्रम कानूनों को कड़ाई से लागू करने पर भी विचार हुआ।


नोट ः आपके पास अगर मजदूरों, कर्मचारियों, महिला श्रमिकों आदि के बारे में कोई खबर हो, या आप कुछ विचार रखते हों तो मजदूरनामा ब्लाग पर पोस्ट करने के लिए mazdoornama@gmail.com पर मेल करें। -मजदूरनामा टीम

No comments:

Post a Comment