Monday, July 12, 2010

अवैध खनन में तीन मजदूरों की मौत

चित्रदुर्ग, (कर्नाटक) 12 जुलाई
होसादुर्ग के जेनाकल में स्थित लोह अयस्क की अवैध खननन में विस्फोटक पदार्थ में धमाका हो जाने से ३ मजदूरों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
उपायुक्त अमलान आदित्य बिस्वास ने पत्रकारों से कहा कि यहां से करीब 45 किमी दूर हुए इस हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
उल्लेखनीय है कि अवैध खनन में विस्फोट से हर साल देश में सैकड़ों मजदूर मारे जाते हैं। विश्व की सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था वाले चीन में तो स्थित और भी बुरी है।

सुरंग में फंसे मजदूरों के जिंदा होने की उम्मीद
बीजिंग, 12 जुलाई

दक्षिण पश्चिमी चीन में एक निर्माणाधीन रेलवे सुरंग के ढह जाने के कारण उसमें दबे १० खनिकों के जिंदा होने की उम्मीद है। राहतकर्मियों को उनकी आवाजें सुनाई दी हैं।
राहत मुख्यालय से जुड़े एक अधिकारी सुन जुन ने बताया कि गुआंग्शी झुआंग स्वात्त क्षेत्र में बिनयांग काउंटी में निर्माणाधीन एक सुरंग का 40-50 मीटर का हिस्सा कल ढह गया और वहां काम कर रहे दस मजदूर उसमें फंस गए।
अधिकारी ने बताया'' स्थानीय समायानुसार सोमवार को सुबह दस बजे खनिकों द्वारा खटखटाने की आवाज सुनी गई थी।ÓÓ

No comments:

Post a Comment