Monday, July 12, 2010

कार्बाइड कचरा डंप करने पर झुकी मध्यप्रदेश सरकार

'वैज्ञानिक राय के बगैर नहीं जलेगा पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचराÓ
इंदौर, 12 जुलाई
आखिर मध्यप्रदेश सरकार को झुकना ही पड़ा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को भरोसा दिलाया कि भोपाल गैस त्रासदी के लिए जिम्मेदार यूनियन कार्बाइड फैक्टरी के जहरीले कचरे को पीथमपुर के औद्योगिक कचरा निपटान संयंत्र में वैज्ञानिक राय के बगैर नहीं जलाया जाएगा।
चौहान ने कहा, 'यूनियन कार्बाइड के कचरे को पीथमपुर में वैज्ञानिक राय के बगैर नहीं जलाया जाएगा, क्योंकि यह सीधे जनता से जुड़ा मामला है।Ó
पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित औद्योगिक कचरा निपटान संयंत्र के पास तारपुरा नाम का गांव बसा है। गांववाले और कुछ गैर सरकारी संगठन यूनियन कार्बाइड फैक्टरी के जहरीले कचरे को इस संयंत्र के भस्मक मे जलाने की योजना का विरोध कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि इससे इंसानी आबादी और आबो..हवा पर खतरनाक असर पड़ेगा।

No comments:

Post a Comment