Wednesday, May 19, 2010

मिट्टी का ढेर गिरने से मथुरा में चार मजदूरों की मृत्यु




मथुरा 19 मई ़भाषा ़ मथुरा जनपद में आज अपराह्रन शहरी क्षेत्र में मिट्टी खोदते समय मिट्टी का ढेर गिरने से दबकर चार मजदूरों की मौके पर मृत्यु हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोविंद नगर थाना क्षेत्र में घनी आबादी के बीच एक ठेकेदार द्वारा मकान के निमार्ण के लिए मजदूरों से टीले की खुदाई कराते समय यह घटना घटी। इस बीच मिट्टी का ढेर गिर जाने से पांच मजदूर दब गऐ जिसमें से केवल एक ही जीवित बच पाया।चार की तक तब तक मृत्यु हो चुकी थी। सभी मजदूर अन्य राज्यों से काम करने के लिए लाए गए थे। इसलिए अभी इनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। ठेकेदार व भूस्वामी फरार हैं।

No comments:

Post a Comment