Thursday, May 20, 2010

अधिग्रहण के खिलाफ बैंक आफ राजस्थान के कर्मचारियों ने हड़ताल की धमकी दी

जयपुर 20 मई :भाषा: बैंक आफ राजस्थान का आईसीआईसीआई बैंक में विलय किए जाने की घोषणा से खफा बैंक आफ राजस्थान की कर्मचारी यूनियन ने प्रबंधन को 14 दिन का नोटिस सौंपते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।आल इंडिया बैंक आफ राजस्थान एंप्लाईज फेडरेशन के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राव ने यहां प्रेट्र को बताया कि राजस्थान में निजी क्षेत्र के सबसे पुराने बैंक का आईसीआईसीआई जैसे बैंक में कैसे विलय किया जा सकता है जिसमें 70 प्रतिशत हिस्सेदारी विदेशी है। उन्होंने कहा कि 14 दिनों की नोटिस की अवधि पूरी होते ही फेडरेशन चरणबद्ध तरीके से दो दिन, तीन दिन और फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएगा। विलय की इस पहल का फेडरेशन पुरजोर विरोध करता है। राव ने कहा कि बैंक आफ राजस्थान के 42,000 से अधिक कर्मचारियों का फेडरेशन को खुला समर्थन प्राप्त है।उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने बैंक आफ राजस्थान का अधिग्रहण करने की घोषणा की।

No comments:

Post a Comment