Monday, May 17, 2010

मजदूर गौरव कोबाल्ट के रेडिएशन का नहीं राजनीति के रेडिएशन का शिकार


यह तस्वीर मायापुरी में कुख्यात कबाड़ बाजार में परमाणु विकिरण के शिकार मजदूर गौरव का है। गौरव यूपी के शाहपुर का निवासी है। काम की तलाश में वह दिल्ली में आया था। यहां काम भी मिला तो मायापुरी के कबाड़ मार्केट में। परमाणु विकिरण के प्रभाव से इसके नाखून नीले पड़ गए हैं। एम्स में इसका इलाज चला और रविवार को उसे छुट्टी दे दी गई। डाक्टरों ने उससे कहा है कि यह जख्म जिंदगी भर नहीं जाने वाला है। बल्कि आगे भी कभी भी कोई भी बीमारी हमला कर सकती है और शरीर पर पड़े दुष्प्रभाव के कारण उसे रोकने की क्षमता कमजोर हो गई है।

No comments:

Post a Comment