Monday, June 28, 2010

जमशेदपुर : टिस्को कंपनी में हंगामा, हवाई फायरिंग

जमशेदपुर, सोमवार, जून 28, 2010
झारखंड के जमशेदपुर जिले के टाटा स्टील कारखाने के पास एक सुरक्षा गार्ड द्वारा किसी मामूली बात पर एक मजदूर की पिटाई करने से उत्तेजित भीड़ द्वारा कई वाहनों में आग लगाने पर पुलिस ने हवाई फायरिंग कर स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास किया।

पुलिस अधीक्षक पीएन राम ने बताया कि उत्तेजित भीड़ ने दो पुलिस वाहनों समेत कुछ अन्य गाड़ियों में आग लगा दी। उन्होंने कहा कि टाटा स्टील के एक सुरक्षा गार्ड द्वारा किसी मामूली बात पर एक मजदूर की पिटाई करने से वहां मौजूद लोग उत्तेजित हो गए।

सूत्रों ने कहा कि उग्र भीड़ ने जब पुलिस के जवानों पर पथराव करना शुरू किया, तो पुलिस ने हवाई फायरिंग कर उन्हें तितर बितर कर दिया। टाटा स्टील के प्रवक्ता ने कहा कि इस घटना का उनकी कंपनी से कोई लेना-देना नहीं है, क्योंकि यह मामला एक ठेकेदार और उसके मजदूर से संबंधित है।

No comments:

Post a Comment