Friday, July 2, 2010

चार मजदूर करंट से झुलसे

वाराणसी 2 जुलाई
उत्तर प्रदेश के वाराणसी के कैण्ट थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन पाण्डेयपुर फ्लाईओवर के समीप कार्यरत चार मजदूर करण्ट से झुलस गए। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार्यदाई संस्था एनकेजी के सुपरवाइजर ने बताया कि पिलर नम्बर 11 पर पायलिंग चल रही थी तभी तार में बिजली करण्ट आ जाने से मुस्तफा (19) अकरम, (35) मोवर जहां (29) व शाहजहां (25) बुरी तरह झुलस गए। उन्हें तत्काल पास ही स्थित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

No comments:

Post a Comment