Saturday, July 24, 2010

कलपुर्जे की कंपनी में काम करने वाले 200 से ज्यादा मजदूर बीमार

कांचीपुरम :तमिलनाडु:, 24 जुलाई
यह है देश के औद्योगिक इलाकों में मजदूरों का हाल। औद्योगिक दुर्घटनाओं में पिछले कुछ समय से तेजी आई है लेकिन फिर भी औद्योगिक इकाइयां सुरशक्षा मानकों को मानने से परहेज कर रही हैं। शुक्रवार को श्रीपेरूमबुदूर के पास स्थित इलेक्ट्रॉनिक कल पुर्जे बनाने वाली कंपनी में 200 से ज्यादा मजदूर बीमार हो गए। कंपनी के अनुसार शनिवार को यहां किए गए कीटनाशक का छिड़काव कारण मजदूरों की हालत बिगड़ी।
अस्पताल सूत्रों ने कहा कि सभी मरीज खतरे से बाहर हैं। कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी फॉक्सकन लगभग एक साल से बंद थी और हाल ही में फिर से खुली थी।
पुलिस ने कहा कि शुक्रवार को दिन की पाली में करीब 120 मजूदरों को कुछ दिक्कतें महसूस हुईं और उन्हें निगरानी में रखा गया जबकि इतनी ही संख्या में रात की पाली में मजदूरों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

No comments:

Post a Comment