Sunday, July 18, 2010

विस्फोट में घायल युवा श्रमिक की मौत

रायगढ़ 11 जुलाई

देश में बहुत कम वेतन पर खतरनाक भट्ठियों में काम करने वाले लाखों मजदूरों की जान सुरक्षित नहीं है। आए दिन औद्योगिक दुर्घटनाओं में मजदूर अपनी जान से हाथ धो रहे हैं फिर भी मुनाफे की हवश में मालिकान सुरक्षा मानकों को नजरअंदाज करने की कोशिश कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तरईमाल स्थित बी एस स्पंज आयरन फैक्टरी में हुए औद्योगिक हादसे में घायल हुए एक श्रमिक की उपचार के दौरान मौत हो गई है।
पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि बी एस स्पंज आयर प्रा. लि.मि. में एक सप्ताह पूर्व किलन के पाईप में देर रात हुए विस्फोट में झुलसे एक श्रमिक की प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज के दौरान कल रात मौत हो गई।
पुलिस ने मृतक की पहचान चंद्रपुर क्षेत्र के लोकेश्वर मालाकार (20) के तौर पर की है। मृतक के परिजनों ने प्रबंधन पर मजदूरों की सुरक्षा से समझौता करने का आरोप लगाया है। उधर क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक हृदयराम राठिया ने मृतक के परिजनों को 10 लाख रू. मुआवजा देने की मांग प्रबंधन से की है अन्यथा आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

No comments:

Post a Comment