Saturday, July 24, 2010

रूस में खदान में मीथेन धमाके में एक खनिक की मौत

मास्को, 24 जुलाई
रूस की कोयले की एक खदान में मीथेन गैस के कारण आज तड़के हुए विस्फोट में एक खनिक की मौत हो गई जबकि बुरी तरह झुलसे दो अन्य लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
आपात स्थिति मंत्रालय के प्रवक्ता वैलरी कोर्चागिन ने बताया कि अचानक मीथेन गैस जमा होने से विस्फोट हुआ। विस्फोट के समय 66 खनिक खदान में थे। उनमें से 65 को निकाला गया।
अभी स्पष्ट नहीं है कि घायलों को कितनी चोट आई है।
अधिकारियों ने बताया कि बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। इंटरफैक्स संवाद समिति ने आपदा स्थिति मंत्रालय की प्रवक्ता के हवाले से खबर दी है , ''स्थानीय समयानुसार तड़के दो बजे केमोरोवो क्षेत्र में क्रास्नोगोर्सकाया कोयले की खदान में एक धमाका हुआ। यह क्षेत्र मास्को से करीब साढे तीन हजार किलोमीटर पूर्व में स्थित है।ÓÓ
उन्होंने कहा कि धमाके के समय 67 लोग खान में कार्यरत थे। 52 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है जबकि दो लोग झुलस गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छह बचाव और राहत दलों को घटनास्थल रवाना कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment