नई दिल्ली, 21 जुलाई
दिल्ली नगर निगम की ओर से मोरीगेट स्थित राम बाजार इलाके में एर जर्जर इमारत ढहवाने के दौरान मलबे में दो मजदूर दब गए। इनमें से एक मजदूर की मौत हो गई। दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा उस समय हुआ जब एमसीडी के अधिकारी मजदूरों को दिहाड़ी पर लेकर दो मंजिला जर्जर इमारत को ढहाने पहुंचे थे। अभी इस मामले में कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मकान मालिक पहले ही इमारत को खाली कर चुका है। एमसीडी के अधिकारी अपनी निगरानी में मकान को ढहा रहे थे। जिससे अधिकारी ही इसके लिए जिम्मेदार हो सकते हैं। उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. सागर प्रीत हुड्डा के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।
मरने वाले मजदूर की पहचान मुरादाबाद निवासी रामबीर (30) के रूप में हुई है। मोरीगेट, रामबाजार स्थित उक्त मकान को बीते 16 जुलाई को एमसीडी ने जर्जर घोषित कर दिया था। यह इमारत किसका है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। बुधवार को एमसीडी के सिटी जोन से एई अनिल कुमार व जेई मो. शकील जामा मस्जिद इलाके से चार मजदूरों को लेकर इमारत ढहाने पहुंच गए थे।
दोपहर करीब सवा तीन बजे यह हादसा हुआ। करीब 10 फीट ऊंची एक दीवार दोनों मजदूरों के ऊपर आ गिरी। दोनों मजदूर मलबे के नीचे दब गए। उन्हें किसी तरह लोगों की मदद से मलबे से बाहर निकाला गया। रामबीर अन्य मजदूरोंके साथ मीना बाजार जामा मस्जिद इलाके में रहता था। पोस्टमार्टम के लिए शव को सब्जीमंडी मोर्चरी में रखवा दिया गया है। उधर घटना को देखते हुए निगमायुक्त केएस मेहरा ने शहरी क्षेत्र के उपायुक्त कृष्ण कुमार को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। रिपोर्ट तीन दिनों के अंदर देने को कहा गया है।
बाल श्रम,आत्महत्याएं,औद्योगिक दुर्घटनाएं
23 मार्च
export garment
gorakhpur mahdoor sangharsh
labour
pf
अंतरराष्ट्रीय
अदालत
आईएमटी चौक
आजीवन कारावास
आत्महत्याएं
एक्सपोर्ट गार्मेंट
ऑटो उद्योग
औद्योगिक दुर्घटना
कर्मचारी
कामगार
कार्यक्रम
खेतिहर मजदूर
गुड़गांव
चीन
जनसभा
जेल
तालाबंदी
दमन
पीएफ
फिल्म
फैसला
बंधुआ मजदूर
बहस मुहाबसा
बाल श्रम
भारतीय
मजदूर
मज़दूर
मजदूर अधिकार
मजदूर आक्रोश
मजदूर मौतें
मजदूर विजय
मजदूर हत्याएं
मजदूरी
मानेरसर
मानेसर
मारुति
मारुति संघर्ष
मौत
यूनियन
रिफाइनरी
श्रम
श्रम कानून
सज़ा
सिंगापुर
सेज
हड़ताल
Wednesday, July 21, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment