जबकि 24 पर गिरी निलंबन की गाज-
एसीईयू तथा एआईएईए की मान्यता रद,
देश भर में कार्यालय सील-
गुस्साई एसीईयू ने दी 12 जून से हड़ताल की धमकी-
माकपा और भाजपा ने लिया हड़तालियों का पक्ष
नई दिल्ली, एजेंसी ः एयर इंडिया प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को बर्खास्त और निलंबित करने का सिलसिला बृहस्पतिवार को भी चलता रहा। प्रबंधन ने 24 और कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया जबकि दो को निलंबन की नोटिस थमा दी। इस तरह कुल 58 कर्मचारियों को बर्खास्त तथा 24 को निलंबित किया जा चुका है। हड़ताल वापस लेने के बाद एयर इंडिया प्रबंधन की आक्रामक कार्रवाई से झुब्ध कर्मचारियों ने 12 जून को फिर से हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया। ऐसा पहली बार हुआ है कि एयर इंडिया ने इतने बड़े पैमाने पर कर्मचारियों को बर्खास्त किया है। प्रबंधन ने बृहस्पतिवार को दोनों यूनियनों-एयर कारपोरेशन एंप्लाईज यूनियन (एसीईयू) तथा ऑल इंडिया एयरक्राफ्ट इंजीनियर्स एसोसिएशन (एआईएईए) की मान्यता भी रद कर दी है और उनके सभी कार्यालयों को सील कर दिया है। इन यूनियनों से एयर इंडिया के 60 फीसदी कर्मचारी जुड़े हुए हैैं। कार्रवाई से भड़की एसीईयू ने 12 जून से पुन: हड़ताल का नोटिस दिया है। नोटिस के खिलाफ एयर इंडिया प्रबंधन कोर्ट में कैविएट दाखिल कर रहा है। इस बीच दिल्ली को छोड़ ज्यादातर शहरों में एयर इंडिया की उड़ानें सामान्य होने की ओर हैं। एसीईयू के अध्यक्ष दिनाकर शेट्टी ने जाधव को हिटलर बताते हुए उन्हें निजी एयरलाइनों का हितसाधक बताया है। जबकि माहासचिव जेबी कादियान ने कहा कि प्रबंधन एयर इंडिया में तालाबंदी का षड्यंत्र रच रहा है और गैरकानूनी तरीके अपना रहा है।यह पहला मौका है जब एयर इंडिया प्रबंधन ने हड़ताल को लेकर इतनी सख्ती दिखाई है। माकपा और भाजपा यूनियनों के बचाव में आगे आ गए हैैं और उसने एयर इंडिया की कार्रवाई का विरोध किया है।बार-बार की हड़तालों ने एयर इंडिया में श्रम प्रबंधन को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस बार की हड़ताल तो ऐसे समय की गई जब एयर इंडिया प्रबंधन मंगलूर हादसे के सदमे से उबरने की अभी कोशिश ही कर रहा था। हाल में एयर इंडिया ने घाटे से उबरने के संकेत दिए थे। ऐसे माहौल में विमान हादसे और हड़ताल ने सारे किए-कराए पर पानी फेर दिया है। मंगलूर हादसे से एयर इंडिया को तकरीबन 200 करोड़ रुपये की चपत लगने का अनुमान है। जबकि दो दिन की हड़ताल में 130 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित होने से उसे 12 करोड़ रुपये से अधिक का चूना लगा है। इससे एयर इंडिया की छवि को भी करारा आघात लगा है। हड़ताल के दौरान तकरीबन 20 हजार यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बाल श्रम,आत्महत्याएं,औद्योगिक दुर्घटनाएं
23 मार्च
export garment
gorakhpur mahdoor sangharsh
labour
pf
अंतरराष्ट्रीय
अदालत
आईएमटी चौक
आजीवन कारावास
आत्महत्याएं
एक्सपोर्ट गार्मेंट
ऑटो उद्योग
औद्योगिक दुर्घटना
कर्मचारी
कामगार
कार्यक्रम
खेतिहर मजदूर
गुड़गांव
चीन
जनसभा
जेल
तालाबंदी
दमन
पीएफ
फिल्म
फैसला
बंधुआ मजदूर
बहस मुहाबसा
बाल श्रम
भारतीय
मजदूर
मज़दूर
मजदूर अधिकार
मजदूर आक्रोश
मजदूर मौतें
मजदूर विजय
मजदूर हत्याएं
मजदूरी
मानेरसर
मानेसर
मारुति
मारुति संघर्ष
मौत
यूनियन
रिफाइनरी
श्रम
श्रम कानून
सज़ा
सिंगापुर
सेज
हड़ताल
Thursday, May 27, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment