एयर इंडिया के 17 हड़ताली कर्मचारी बर्खास्त, 15 इंजीनियर निलंबित-
इनमें दोनों हड़ताली यूनियनों के कुछ लीडर भी शामिल-
हड़ताल खत्म-दिल्ली हाईकोर्ट ने हड़ताल पर रोक लगाई-
नई दिल्ली, २६ मई
हड़ताल से नाराज एयर इंडिया प्रबंधन ने 17 तकनीकी कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं, जबकि 15 इंजीनियरों को निलंबित कर दिया है। इनमें दोनों हड़ताली यूनियनों के कुछ लीडर भी शामिल हैं। इस बीच दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के मद्देनजर एयर कारपोरेशन एंप्लाईज यूनियन और ऑल इंडिया एयरक्राफ्ट इंजीनियर्स ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान भी कर दिया है। एयर इंडिया की अपील पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने न केवल चालू हड़ताल पर रोक लगा दी, बल्कि 31 मई से होने जा रही प्रस्तावित हड़ताल पर रोक लगा दी।सितंबर, 2009 में भी एयर इंडिया के 200 पायलट वेतन आदि मुद्दों को लेकर सामूहिक अवकाश पर चले गए थे। चार दिनों तक कंपनी की 240 उड़ानें प्रभावित हुई थीं और सरकार ने फिर भी उनकी मांगे नहीं मानीं थी।
एयर कॉर्पोरेशन कर्मचारी संघ (एसीईयू)के महासचिव जे. बी. कादियान ने यहां कहा, मैनेजमेंट ने हमें बातचीत का न्यौता दिया है और हम इसमें शामिल हो रहे हैं। हम मुख्य श्रमायुक्त से भी मुलाकात करेंगे और अपनी मांगें रखेंगे। गौरतलब है कि एयर इंडिया ने मंगलवार को एक परिपत्र जारी करके कर्मचारी संघों पर अपनी मांगे सार्वजनिक करने पर रोक लगा दी थी जिसके विरोध में इंजीनियर समेत 20 हजार से ज्यादा कर्मचारी देशव्यापी हड़ताल पर चले गए हैं।
उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल और एयर इंडिया की ओर से सीएमडी अरविंद जाधव भी दिल्ली में आकर जम गए। पटेल ने कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी को स्थिति की गंभीरता का एहसास करा सख्ती का संदेश हासिल कर लिया। बाद में उन्होंने कहा कि सरकार सख्त रुख अपनाएगी और एयर इंडिया प्रबंधन को भी सख्त कदम उठाने की आजादी देगी। इसी के बाद एयर इंडिया प्रबंधन ने पहले मुंबई हाईकोर्ट में हड़ताल के खिलाफ अपील की। मगर वहां से 28 मई को दोनों पक्षों के साथ सुनवाई का फैसला मिलने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट में अपील दाखिल की। इसी के साथ हड़तालियों ने हड़ताल वापस लेने की घोषणा की। इससे एयर इंडिया प्रबंधन के हौसले बुलंद हुए और उसने 17 हड़ताली कर्मचारियों को बर्खास्त करने के साथ 15 इंजीनियरों को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए।इस बीच हड़ताल के कारण देश भर में एयर इंडिया की उड़ानें बुरी तरह बाधित हुईं जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बुधवार को एयर इंडिया की 40 प्रतिशत से ज्यादा उड़ानें रद करनी पड़ीं। इससे 20 हजार से ज्यादा यात्रियों को विभिन्न स्थानों पर अटकना पड़ा। दो दिन की हड़तालसे एयर इंडिया को लगभग 12 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। एयर इंडिया के सीएमडी अरविंद जाधव के मुताबिक हालात सामान्य होने में दो-तीन दिन लग जाएंगे।
बाल श्रम,आत्महत्याएं,औद्योगिक दुर्घटनाएं
23 मार्च
export garment
gorakhpur mahdoor sangharsh
labour
pf
अंतरराष्ट्रीय
अदालत
आईएमटी चौक
आजीवन कारावास
आत्महत्याएं
एक्सपोर्ट गार्मेंट
ऑटो उद्योग
औद्योगिक दुर्घटना
कर्मचारी
कामगार
कार्यक्रम
खेतिहर मजदूर
गुड़गांव
चीन
जनसभा
जेल
तालाबंदी
दमन
पीएफ
फिल्म
फैसला
बंधुआ मजदूर
बहस मुहाबसा
बाल श्रम
भारतीय
मजदूर
मज़दूर
मजदूर अधिकार
मजदूर आक्रोश
मजदूर मौतें
मजदूर विजय
मजदूर हत्याएं
मजदूरी
मानेरसर
मानेसर
मारुति
मारुति संघर्ष
मौत
यूनियन
रिफाइनरी
श्रम
श्रम कानून
सज़ा
सिंगापुर
सेज
हड़ताल
Wednesday, May 26, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment