नई दिल्ली,एजेंसी २८ अप्रैल मध्य दिल्ली के नबी करीम इलाके से ७२ बाल मजदूरों को छुड़ाया गया। ये सभी यहां एक थैला बनाने की इकाई में काम कर रहे थे। इन बच्चों से मजदूरी करवाने वाले आठ लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस के अनुसार सभी बाल मजदूर बिहार से लाए गए थे।दिल्ली पुलिस, श्रम विभाग के अधिकारियों और स्वयंसेवी संस्थाओं हयूमन राइट लॉ नेटवर्क और बचपन बचाओ आंदोलन ने संयुक्त रूप से यह अभियान चला कर बच्चों को मुक्त कराया। हयूमन राइट लॉ नेटवर्क के एक प्रतिनिधि के अनुसार सभी बच्चों को राहत गृहों में भेज दिया गया है।
बेकरी फैक्ट्रियों से १६ बाल मजदूर छुडाए गए
नई दिल्ली, एजेंसी, ३ मईनमकीन बनाने वाली एक प्रमुख कंपनी की दिल्ली स्थित बिस्कुट बनाने वाली बेकरी से १६ बाल मजदूरों को मुक्त कराने के साथ ही फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। बचपन बचाओ आंदोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबा जी ब्रांड से नमकीन बनाने वाली कंपनी की बेकरी यूनिट में बाल मजदूरों से १८-१८ घंटे काम कराया जाता था और सप्ताह भर की मजदूरी के लिए केवल २० रुपए दिए जाते थे।बाल श्रमिकों को छुड़ाने का अभियान दिल्ली पुलिस और सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) कांडावाल और बचपन बचाओ आंदोलन के तत्वावधान में किया गया। छापे के दौरान बेकरी से मिले बिस्कुट और रस्व्य के पैक्ट अमरीका के वर्जीनिया और कई खाडी देशों में निर्यात के लिए तैयार किए गए थे।छुडाए मजदूर मुख्यत बिहार के थे। इनमें से एक ११ वर्षीय असलम ने बताया कि वह पिछले आठ महीने से इस बेकरी में काम कर रहा था। आंदोलन के अध्यक्ष रमाशंकर चौरसिया ने बताया कि इन बेकरी इकाईयों में करीब ३०० मजदूर काम करते हैं। मजदूरों को दिल्ली सरकार द्वारा तय की गई न्यूनतम मजदूरी नहीं दी जाती और न ही अधिक समय तक काम करने के लिए ओवर टाइम। चौरसिया ने कहा कि छापामार कार्रवाई के दौरान कम से कम ७० बाल मजदूरों को भगा दिया गया।एसडीएम अजय कुमार ने बताया कि फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। छुडाए गए बच्चों को २० हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने का आश्वासन िमला है।
बाल श्रम,आत्महत्याएं,औद्योगिक दुर्घटनाएं
23 मार्च
export garment
gorakhpur mahdoor sangharsh
labour
pf
अंतरराष्ट्रीय
अदालत
आईएमटी चौक
आजीवन कारावास
आत्महत्याएं
एक्सपोर्ट गार्मेंट
ऑटो उद्योग
औद्योगिक दुर्घटना
कर्मचारी
कामगार
कार्यक्रम
खेतिहर मजदूर
गुड़गांव
चीन
जनसभा
जेल
तालाबंदी
दमन
पीएफ
फिल्म
फैसला
बंधुआ मजदूर
बहस मुहाबसा
बाल श्रम
भारतीय
मजदूर
मज़दूर
मजदूर अधिकार
मजदूर आक्रोश
मजदूर मौतें
मजदूर विजय
मजदूर हत्याएं
मजदूरी
मानेरसर
मानेसर
मारुति
मारुति संघर्ष
मौत
यूनियन
रिफाइनरी
श्रम
श्रम कानून
सज़ा
सिंगापुर
सेज
हड़ताल
Wednesday, May 26, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment