Wednesday, May 26, 2010

सेज इकाईयों से ठेके पर काम करवाने को आईटी कंपिनयों को मिली इजाजत

(मुक्त आवागमन को कृपया हायर एंड फायर पढ़ा जाए-मॉडरेटर)
नई दिल्ली, 25 मई (भाषा) - सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियां उन्हें विदेशों से मिले ठेके का काम अब विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) स्थित इकाईयों से करवा सकती हैं। सरकार के इस कदमम से सेज स्थित इकाईयां बीपीओ केन्द्र के रुप में विकसित हो सकती हैं। वाणिज्य मंत्रालय ने सेज विकास आयुक्त को भेजे एक पत्र में कहा है 'घरेलू शुल्क क्षेत्र स्थित आईटी इकाईयां अपना कारोबार सेज स्थित इकाईयों के जरिए कर सकती हैं।Ó सरकार ने सेज स्थिति आईटी कंपनियों के कर्मचारियों को अपने घर से अथवा कार्यालय से बाहर दूसरे स्थानों से काम करने की भी अनुमति दे दी है।
मंत्रालय के 21 मई को जारी पत्र में कहा गया है कि सेज परिसर से बाहर के कर्मचारी अपने घर अथवा सेज के बार स्थित कार्यालय से भी काम कर सकते हैं। इससे पहले यह सुविधा केवल यात्र पर रहने वाले कर्मचारियों अथवा क्षमता के अनुरुप अलग किए गए कर्मचारियों को ही प्राप्त थी। सरकार का यह निर्णय आईटी कंपनियों और पेशेवरों, सेज विकसित करने वालों और संबंद्ध पक्षों की तरफ से ज्ञापन मिलने के बाद लिया गया। उद्योग सूत्रों का कहना है कि इस निर्णय के बाद कर्मचारी उपभोक्ताओं की समस्याओं का उस समय भी निवारण कर सकेंगे जब वह सेज परिसर से बाहर होंगे। नास्का्रम अध्यक्ष सोम मित्तल ने कहा कि आईटी पेशेवरों का मुक्त आवागमन काफी महत्वपूर्ण है, हम उस हर नीति का स्वागत करते हैं जिससे संचालन कार्यों की जटिलताएं दूर होतीं हों। सरकार ने अब तक 580 सेज को मंजूरी दी है इनमें से आधे से अधिक सेज आईटी क्षेत्र से जुडे हैं।

No comments:

Post a Comment