Thursday, May 27, 2010

झांसी में ढही चिमनी के मलबे से मजदूर का शव बरामद

बुधवार, मई २६, झांसी, एजेंसीः उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में पारीछा तापीय विद्युत संयंत्र की ढही निर्माणाधीन चिमनी के मलबे से बुधवार को एक मजदूर का शव बरामद किया गया। झांसी के बड़ागांव थाना प्रभारी ने बताया कि राहत व बचाव कार्य के दौरान बुधवार की सुबह चिमनी के मलबे से एक शव बरामद किया गया। शव की शिनाख्त बड़ल गांव निवासी मेवालाल(४८) के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि एक अन्य मजदूर लापता है। आशंका है कि वह मलबे में दबा हो सकता है। उन्होंने बताया कि राहत व बचाव दल द्वारा मलबा हटाने का काम जारी है। सेना से भी इस काम में मदद ली जा रही है।मालूम हो कि बड़ागांव क्षेत्र स्थत विद्युत संयंत्र की २१० मीटर लंबी निर्माणाधीन चिमनी सोमवार दोपहर ढह गई थी, जिसकी चपेट में आकर तीन मजदूर घायल हो गए थे। इस मामले में मंगलवार को उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निगम लिमिटेड (यूपीपीसीएल)ने निर्माणकर्ता संस्था नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी (एनबीसीसी) के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। यूपीपीसीएल के अध्यक्ष नवनीत सहगल ने बताया कि चिमनी बनाने में घटिया सामग्री के इस्तेमाल और लापरवाही बरतने का आरोप निर्माणकर्ता संस्था पर लगाया गया है।

No comments:

Post a Comment