Wednesday, July 7, 2010

लखनऊ में गैस रिसाव से छह मजदूरों की मौत

प्रशाशन की साठगांठ ने ली मजदूरों की जान, दस दिन पहले पुलिस ने मारा था छापा,
-एक की हालत गंभीर
-सॉस बनाने की फैक्ट्री में हुआ हादसा
लखनऊ, 7 जुलाई

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के तालकटोरा थाना क्षेत्र में सॉस बनाने वाली एक फैक्ट्री के टैंकर में बनी गैस की चपेट में आने से छह मजदूरों की की मौत हो गई है। इसमें एक महिला मजदूर भी शामिल है। एक मजदूर को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। गुस्साये लोगों ने वहां वाहनों में तोडफ़ोड़ कर दी और सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।
घटना गुरुवार शाम सात बजे की है।
मायापुरम कालोनी में सॉस बनाने वाली आकांक्षा फूड्स फैक्ट्री के टैंकर में केमिकल डालकर फलों को मिक्स किया जा रहा था। इसके बाद तैयार सॉस निकालने एक महिला मजदूर टैंकर के अंदर उतरी। कुछ देर तक जब महिला बाहर नहीं आयी तो एक-एक कर छह और मजदूर भी टैंकर में उतरे। टैंकर में जाने के काफी देर बाद जब वे वापस नहीं लौटे तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। पुलिस व दमकल ने मौके पर पहुंचकर बमुश्किल मृतकों के शव निकाले। लोगों का आरोप है कि दस दिन पहले पुलिस व जिला प्रशासन ने यहां छापा मारा था लेकिन लेनदेन कर सारा मामला दबा दिया गया।

No comments:

Post a Comment