मुंबई, 4 जुलाई
ईंधन के दाम बढ़ाने के खिलाफ विपक्षी दलों के सोमवार को राष्ट्रव्यापी बंद के मद्देनजर किसी अप्रिय घटना को टालने के इरादे से पुलिस ने आज एक हजार से ज्यादा शरारती तत्वों को यहां एहतियातन हिरासत में ले लिया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ''बतौर एहतियात, हमने शहर के विभिन्न इलाकों से ऐसे एक हजार से ज्यादा शरारती तत्वों को हिरासत में लिया है जो हिंसा में शामिल हो सकते हैं। इनमें से कुछ को अदालतों में पेश करके पुलिस हिरासत में लिया गया है जबकि बाकी को सोमवार को पेश किया जाएगा।ÓÓ
उन्होंने बताया, ''हमने अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 149 के तहत नोटिस जारी किए, जो पुलिस को संज्ञेय अपराध रोकने की इजाज़त देती है। हमने विभिन्न राजनीतिक दलों के दो हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी किया। कोई भी व्यक्ति या राजनीतिक दल जो हिंसा या आगजनी में शामिल हुआ तो उसे मुआवजे की भरपाई करनी होगी।ÓÓ
तमिलनाडु सरकार ने कल आहूत भारत बंद के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। इस बंद का आह्वान विपक्षी दलों ने ईंधन की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ किया है।
रेलवे स्टेशनों, हवाई अड्डों और बस अड्डों समेत सभी महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई है। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो चलती बसों को भी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।
सरकार ने सामान्य जनजीवन को बाधित करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
अन्नाद्रमुक, वाम दलों और उनके सहयोगी दलों के अतिरिक्त भाजपा ने कल भारत बंद का आह्वान किया है।
बाल श्रम,आत्महत्याएं,औद्योगिक दुर्घटनाएं
23 मार्च
export garment
gorakhpur mahdoor sangharsh
labour
pf
अंतरराष्ट्रीय
अदालत
आईएमटी चौक
आजीवन कारावास
आत्महत्याएं
एक्सपोर्ट गार्मेंट
ऑटो उद्योग
औद्योगिक दुर्घटना
कर्मचारी
कामगार
कार्यक्रम
खेतिहर मजदूर
गुड़गांव
चीन
जनसभा
जेल
तालाबंदी
दमन
पीएफ
फिल्म
फैसला
बंधुआ मजदूर
बहस मुहाबसा
बाल श्रम
भारतीय
मजदूर
मज़दूर
मजदूर अधिकार
मजदूर आक्रोश
मजदूर मौतें
मजदूर विजय
मजदूर हत्याएं
मजदूरी
मानेरसर
मानेसर
मारुति
मारुति संघर्ष
मौत
यूनियन
रिफाइनरी
श्रम
श्रम कानून
सज़ा
सिंगापुर
सेज
हड़ताल
Sunday, July 4, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment